x
उन्होंने कहा कि पहले ये तो समझें कि करना क्या है.
दिल्ली में आज भूकंप आ गया. उसके बाद देश के जाने माने हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास ने भूकंप आने पर तीन बड़े सवाल दाग दिए. उन्होंने कहा कि पहले ये तो समझें कि करना क्या है.
डॉ कुमार विश्वास ने ये तीन सवाल किये है.
1- भूकंप के कारण बाहर निकलें
2-कोरोना के कारण घर में रहें
3-सरकार के कहने पर बालकनी में रहें ?
उन्होंने कहा कि हे ईश्वर एक बार तय कर के बता भी दो कि अब करना क्या है. क्योंकि इस महामारी के चलते ही हम भारतीय पहले से ही संकट में थे अब भूकंप में पूरी दिल्ली अंदर से हिल गई. बल्कि दिल से भी हिल गई है.
बता दें कि दिल्ली में भूकंप आने की खबर मिली. जिसकी तीव्रता चार के अंदर थी. चूँकि अभी देश में कोरोना नामक महामारी फैली हुई है जिससे लोग भयभीत है.
Next Story