दिल्ली

भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली-NCR

Arun Mishra
3 July 2020 1:37 PM GMT
भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली-NCR
x
कई महीनों से लगातार थर-थर कांप रही धरती को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता भी अब बढ़ती ही जा रही है।

नई दिल्ली : भूकंप लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर में अभी फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम बताया जा रहा है। पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न शहरों में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। कई महीनों से लगातार थर-थर कांप रही धरती को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता भी अब बढ़ती ही जा रही है।

आपको बतादें इससे पहले, आज ही मिजोरम में चम्फाई के नजदीक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 नापी गई है। इसके बारे में नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का झटका दोपहर को 14:35 बजे आया था।

Next Story