जम्मू- कश्मीर में जल्द हो सकते है चुनाव, अमित शाह ने घर पर की मैराथन बैठक
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बहुत जल्द ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। दिल्ली के राजनीतिक गलियारे से इस बात के संकेत आना शुरू हो गए हैं। यहां चुनावी प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर सोमवार को एक बड़ी बैठक हुई। इसमें उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता शमिल हुए। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। गौरतलब है कि 2019 से ही इस प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। महबूबा मुफ़्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की अंतिम सरकार थी। इसके बाद प्रदेश से अनुच्छेद 370 में परिवर्तन करते हुए इस प्रदेश को दो भागों में विभाजित कर दिया। इसके बाद से ही जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने के लिए काफी लंबे समय से मांग उठ रही है।
मीटिंग में कौन कौन था शामिल
दो घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई मैराथन बैठक में जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता, निर्मल सिंह, देवेंद्र राणा, प्रदेश प्रभारी तरुण चुग और आशीष सूद समेत कई नेता मौजूद रहे। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। इसका बैठक का मुददा ही चुनाव रहा। जम्मू कश्मीर को लेकर उच्चतम न्यायालय भी पूछ चुका है कि यहां चुनाव कब कराए जांएगे। इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि कि चुनाव के लिए सरकार तैयार है। इसकी घोषणा चुनाव आयोग करता है कि चुनाव कब कराएगा। ऐसे में चुनाव कराने की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसी आशा है कि इसकी घोषणा लोकसभा चुनाव के साथ की जा सकती है।
Also Read: शाहरुख़ खान ने फिल्म इंडस्ट्री में रचा इतिहास, ‘जवान’ पहुंची 1000 करोड़ के पार