दिल्ली

Govt Job: EPFO के पदों पर निकली बंपर भर्तियां 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, मिलेगी ₹92000 की सैलरी

Anshika
25 March 2023 5:51 PM IST
Govt Job: EPFO के पदों पर निकली बंपर भर्तियां 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, मिलेगी ₹92000 की सैलरी
x
EPFO ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: EPFO ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है. इन भर्तियों के नोटिफिकेशन को भी जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पद हैं जबकि स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू हो जाएंगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ईपीएफओ की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2023 तय की गई है.


EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी भरी जाएंगी इसमें अनारक्षित के लिए 999 पद हैं. जबकि एससी कैटेगरी के लोगों के लिए 369 पद है एसटी वालों के लिए 273 पद हैं जबकि ओबीसी वालों के लिए 514 पद रिक्त हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 529 पद निर्धारित किए गए हैं.

वही स्टेनोग्राफर के पद के लिए भी कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी भरी जाएंगी. इसमें अनारक्षित के लिए 74 पद, एससी के लिए 28 पद, एसटी के लिए 14 पद, ओबीसी के लिए 50 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 19 पद तय किए गए हैं.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

1. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) - इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया हो. इसके अलावा टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.

2. स्टेनोग्राफर (Stenographer) - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसके अलावा डिक्टेशन 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 50 मिनट इंग्लिश और 75 मिनट हिंदी होनी चाहिए.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: अधिकतम आयु सीमा

इन दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा एक ही निर्धारित की गई है. दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: आवेदन फीस

दोनों ही पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹700 का आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023: सैलरी

1. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) - इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 5 के तहत (29,200 से 92,300) रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.

2. स्टेनोग्राफर (Stenographer) - वहीं स्टेनोग्राफर के पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 4 के तहत (25,500 से 81,100) रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा.

Next Story