भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने जहांगीरपुरी हिंसा पर अपने एक ट्वीट से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बबीता ने कहा है कि हिंदू समाज को भी दंगे नहीं करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पहले कौन सा समाज देश में दंगे करता है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आरोपियों से रिश्ते का दावा किया था।
बबीता फोगाट ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ''हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता है। दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है। तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहीद असलम''
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए फोगाट ने कहा कि शाहीन बाग में दंगों के दौरान यह सिद्ध हो गया था। जांच पूरी होने के बाद सभी बेनकाब हो गए। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा की जांच पूरी होने पर भी ऐसा ही होगा।
पहलवान ने इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ''जेएनयू के देशद्रोहियों से केजरीवाल का रिश्ता। शाहीनबाग के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता, जहांगीरपुरी के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता। ये रिश्ता क्या कहलता है?''