दिल्ली
सभी लोग अपने घर पर रहें, ना कहीं जाएं ना किसी से मिलें- एस एन श्रीवास्तव
Shiv Kumar Mishra
24 March 2020 9:26 AM IST
x
कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हडकंप मचा हुआ है. इससे भारत भी अछुता नहीं है. भारत में इसको गंभीरता से लिया जा रहा है. इसे में दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर रहें और सभी प्रकार की सावधानियां बरतें.
उन्होंने आगे कहा कि जब तक शहर में लॉक डाउन की स्तिथि है तब तक कोई आन्दोलन नहीं किया जाएगा और जो व्यक्ति इसकी अवहेलना करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी.
Delhi Police Commissioner SN Shrivastava:Appeal to people to stay at home. No movement or gathering of people is allowed, prohibitory orders issued in this regard.People associated with essential services exempted.Strict action to be taken against those who defy orders. #lockdown pic.twitter.com/ajhHM6NY6N
— ANI (@ANI) March 24, 2020
Next Story