Free Smart TV Wi-Fi Plan: Excitel ने दिल्ली के नए ग्राहकों के लिए एक कमाल का ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में यूजर को 32 इंच का स्मार्ट टीवी फ्री में मिलेगा
Free Smart TV Wi-Fi Plan: अगर आप भी हर महीने वाईफाई रिचार्ज करवाते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आता है कि कौन सा रिचार्ज करवाएं या किसी सस्ता रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आप एक्साइटल का प्लान अपना सकते हैं। यह कंपनी आपको एक सस्ते रिचार्ज के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म और कई सारे बेनिफिट दे रही है जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे
दरअसल, दिल्ली में रहने वालों के लिए Excitel की ओर से नए ग्राहकों एक कमाल का ऑफर पेश कर रहा है। इसके तहत यूजर को 32-इंच का Smart TV दिया जा रहा है। आइए प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है प्लान?
एक्साइटल की ओर से स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान (Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan) ऑफर किया जा रहा है। इस प्लांट की कीमत तक ₹999 है इसमें ओटीटी एप्स 300mbps की वाईफाई स्पीड 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी मिलता है।
Excitel Smart TV with Smart Wi-Fi Plan Details
एक्साइटल की ओर से स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान दिल्ली के नए होम इंटरनेट ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में आप ओटीटी बेनिफिट तो उठा पाएंगे साथ में आप हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का भी आनंद ले पाएंगे। इस में 300mbps समेत 32 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी भी दिया जा रहा है।
ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर Excitel अपने इस प्लान में हंगामा प्ले, ऑल्ट बालाजी, एपिक ऑन, हंगामा म्यूजिक, प्लेबॉक्स टीवी, शेमारू और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बेनिफिट्स शामिल हैं।
इस प्लान में कोई इंस्टॉलेशन फी या अतिरिक्त राउटर फीस शामिल नहीं है। आपको बता दें कि इस 999 के सस्ते प्लान के साथ एक फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी भी फ्री दिया जा रहा है 10Wx2 स्पीकर,512 एमबी रैम + 4 जीबी रोम, एंड्रॉइड 9.0, एचडीएमआई, यूएसबी, एवी पोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 1 साल की ऑन-साइट वारंटी भी दी जाती है। तो अगर आप भी इस सस्ते रिचार्ज प्लान का बेनिफिट उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना वाईफाई रिचार्ज करवाएं और पाएं एक 32 इंच का टीवी भी.