दिल्ली
यूपी भवन में पकड़ा गया फर्जी IAS, गृह मंत्रालय में दिखाई थी तैनाती
Arun Mishra
16 Sept 2022 1:06 PM IST
x
वहीँ यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी से भी पूछताछ जारी है.
नई दिल्ली : यूपी भवन में फर्जी आईएएस (IAS) को पकड़ा है. युवक फर्जी IAS बनकर यूपी भवन में ठहरा था. फर्जी आईएएस यूपी भवन के 118 नंबर में ठहरा था. युवक ने गृह मंत्रालय में तैनाती दिखाई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीँ यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी से भी पूछताछ जारी है.
Next Story