थाने में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दरोगा समेत 8-पर केस, प्लॉट विवाद में चौकी ले गई थी पुलिस
हनुमंत विहार चौकी में पुलिस ने एक युवक को ऐसी थर्ड डिग्री दी कि उसकी मौत हो गई। परिवार को जब इसका पता चला, तो वो रोते-बिलखते थाने पर पहुंच गए। 8 घंटे तक यानी रात 1 बजे तक हंगामा चलता रहा। भीड़ इतनी थी कि संभालने के लिए 10 थाने की फोर्स बुलाई गई। पुलिस आखिर तक मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करती रही।
बाद में दरोगा समेत 8 लोगों पर हत्या की FIR हुई। ये पहला मामला नहीं है। जब कानपुर पुलिस के हाथ खून से सने हैं। इसके पहले कानपुर में ही एक व्यापारी को थाने में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। यही नहीं, कानपुर पुलिस कारोबारी को भी लूट चुकी है।
बिधनू के सीढ़ी लालूपुरवा के रहने वाले दिनेश सिंह भदौरिया (40) किसान थे। दिनेश का हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में 200 गज का प्लॉट है। इस प्लॉट को लेकर दिनेश का प्रीति नाम की एक महिला से विवाद चल रहा था। बुधवार को दिनेश प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे, तभी प्रीति 4-5 लोगों के साथ मौके पर पहुंची। उसने दिनेश से निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट हो गई।
दिनेश के पिता लाखन सिंह ने FIR में कहा कि मारपीट की सूचना कुछ देर बाद पर पुलिस आ गई, चौकी प्रभारी गल्लामंडी अशोक कुमार सिंह भी आ गए। इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रीति के साथ मिलकर प्लॉट के खाली करने का दबाव बनाने लगे, जब हम लोग नहीं माने, तो वह बोले दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आए। थाने पहुंचे तो देखा कि प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा पहले से थाने पर मौजूद थी। हम लोगों को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।
दरोगा ने भी बेटी को पीटा
इसके बाद आरोपियों ने चौकी इंचार्ज के सामने घेरकर दिनेश को पीटा। फिर चौकी इंचार्ज हमारे बेटे को ही लेकर चौकी के कमरे में चले गए और धमकाते हुए कहा कि तुमको जेल भेज देंगे। चौकी के अंदर मौजूद दरोगा, प्रीति वर्मा और उसके साथियों ने बेटे को बेहरमी से पीटा। जिससे बाद दिनेश अचेत होकर बेहोश हो गया। हम लोगों ने हाथ-पैर जोड़े। कहा कि साहब, मेरा बेटा मर जाएगा। फिर भी हम लोग बेटे को अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिनेश की मौत के बाद परिवार के लोग और भड़क गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस और प्रीती हत्या का आरोप लगाकर हनुमंत विहार थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देखकर DCP साउथ रवींद्र कुमार, ADCP अंकिता शर्मा और तीन ACP के साथ ही 10 थाने का फोर्स हनुमंत विहार थाने में तैनात कर दिया गया। इसके बाद भी भीड़ को काबू नहीं कर सकी और शव रखकर शाम 5 बजे से देर रात 1:30 बजे तक FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़े रहे। रात 1:30 बजे मृतक के पिता लाखन सिंह की तहरीर पर गल्लामंडी चौकी इंचार्ज अशोक यादव, प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।7हनुमंत विहार थाने में हंगामा-बवाल के दौरान परिजनों की एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से भी बहस हुई।
मामला बढ़ता देखकर DCP साउथ रवींद्र कुमार, ADCP अंकिता शर्मा और तीन ACP के साथ ही 10 थाने का फोर्स हनुमंत विहार थाने में तैनात कर दिया गया। इसके बाद भी भीड़ को काबू नहीं कर सकी और शव रखकर शाम 5 बजे से देर रात 1:30 बजे तक FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़े रहे। रात 1:30 बजे मृतक के पिता लाखन सिंह की तहरीर पर गल्लामंडी चौकी इंचार्ज अशोक यादव, प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।
दिनेश के भाई सौरभ भदौरिया ने बताया कि 20 साल पहले उनके भाई ने 200 गज का प्लॉट खरीदा था। 6 महीने पहले प्रीती वर्मा नाम की दबंग महिला ने प्लॉट पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा कर लिया। प्लॉट निर्माण का काम रुकवाने के साथ ही पूरे परिवार पर ST/ST एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा दिया था।
DCP साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि दरोगा अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी प्रीती और उसके भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।