दिल्ली

New Delhi station platform: नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी आग, 20 मिनट में पाया गया काबू

Shiv Kumar Mishra
7 April 2022 11:10 PM IST
New Delhi station platform: नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी आग, 20 मिनट में पाया गया काबू
x

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब प्लेटफार्म के सीलिंग (छत) में अचानक से आग लग गई। गनीमत यह था कि उस वक्त प्लेटफार्म पर ना तो ट्रेन थीं और ना ही ट्रेन के इंतजार में यात्री। हादसा टल गया और स्टेशन कर्मियों की मदद से आग पर भी 20 मिनट में काबू पा लिया गया।

विश्वस्तरीय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 के छत पर अचानक से आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग बृहस्पतिवार रात 8.15 बजे लगी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि रेलवे कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पहली नजर में शार्ट सर्किट की वजह से प्लेटफार्म के सीलिंग में आग लगी थी। आग लगने के बाद इसी बुझा दिया गया। आग पर रात 8.35 बजे पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। जो ट्रेन आउटर पर रोकी गई थी उसकी आवाजाही रात 9 बजे के बाद शुरू कर दी गई। हालांकि रेलगाड़ियों को पूरे कॉशन के साथ चलाया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Next Story