दिल्ली

तब जेल में बंद बृजभूषण शरण सिंह को लिखी थी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने चिठ्ठी

Shiv Kumar Mishra
30 April 2023 2:35 PM IST
तब जेल में बंद बृजभूषण शरण सिंह को लिखी थी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने चिठ्ठी
x

देश में जब पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे तो हंगामा खड़ा हो गया। इसी हंगामें में रालोद के नेता रोहित अग्रवाल ने पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा लिखी गई चिट्ठी शेयर करते हुए पूरा मामला लिख दिया।

रोहित अग्रवाल ने लिखा

अटल बिहारी बाजपेयी तब मात्र 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने थे और बृजभूषण शरण सिंह टाडा के तहत तिहाड़ जेल में बन्द था क्योंकि बृजभूषण सिंह के सम्बंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के साथ बताये गये थे। प्रधानमंत्री बनते ही अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बृजभूषण को पत्र लिखकर ढांढस बंधवाया और उसकी तुलना सावरकर से भी कर डाली।

टाडा के चक्कर में बृजभूषण का टिकट कट गया तो भाजपा ने किसी अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतारने की बजाय उसकी पत्नी केतकी सिंह को ही गोंडा से टिकट देकर जीताया। हालांकि 1998-99 में जब अटल बिहारी बाजपेयी दोबारा प्रधानमंत्री बने तब बृजभूषण को सीबीआई से क्लीन चिट मिल गयी और वह फिर आबाद हो गया।

दरअसल, शुरुआती दिनों में बृजभूषण को मोटर साइकिल चोरों की गैंग में कहा जाता था। फिर शराब माफियाओं से सम्बंध, छात्र राजनीति में एंट्री और फिर दाऊद इब्राहीम से सम्बंध तक का सफर रहा। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल से बेहद करीबी था लेकिन आरएसएस से सम्बंध तब बहुत ठीक नहीं थे। अटल जी के हौसलाफजाई के बाद बृजभूषण का कद और बढ़ता गया और आरोप पीछे छूटते गये।

आज के समय बृजभूषण पर कई दर्जनों केस दर्ज है। बाबरी मस्जिद विंध्वस और दाऊद इब्राहीम से सम्बन्धों पर क्लीन चिट भी मिल गयी। बाक़ी अन्य चल ही रहे हैं। इसबार पाला पहलवानों से पड़ा है। बचाव गैंग बृज भूषण को देवता और आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को देशद्रोही बनाने की मुहीम जारी है। सारा इतिहास और विषय आपके समक्ष है बाकी देखो ऊंट किस करवट बैठता है।


Next Story