Gangster Deepak Boxer : गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से लेकर आई दिल्ली पुलिस
Gangster Deepak Boxer : दिल्ली पुलिस गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से आखिरकार पकड़ ही ले आई. अधिकारियों ने बताया कि भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको में गिरफ्तार किया था। उसे बुधवार को यहां लाया गया।
दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर भारत से मैक्सिको भाग गया था। इससे पहले स्पेशल सेल की साउथ वेस्ट रेंज की एक टीम एफबीआई की मदद से दीपक को भारत वापस लाने के लिए मैक्सिको गई थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जब दीपक बॉक्सर पहुंचा तो यहां पर स्पेशल से के स्पेशल एसपी एचजीएस धालीवाल, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुशवाहा और अन्य अधिकारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद थे।
बता दें कि दीपक बॉक्सर लंबे समय से फरार था, उसपर बिल्डर की हत्या समेत कई केस दर्ज हैं। दीपक बॉक्सर को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। बताया जाता है कि लॉरेंस ने ही दीपक को मैक्सिको भागने में मदद की थी।