दिल्ली

Garlic Bread Recipe: बनाएं कुछ अनोखा, जानें तरीका

Smriti Nigam
12 Jun 2023 9:24 PM IST
Garlic Bread Recipe: बनाएं कुछ अनोखा, जानें तरीका
x
यह सवाल हमेशा बना रहता है कि सुबह के नाश्ते में क्या अनोखा और स्वादिष्ट बनाया जाए.

यह सवाल हमेशा बना रहता है कि सुबह के नाश्ते में क्या अनोखा और स्वादिष्ट बनाया जाए. हर दिन ये सवाल हमेशा दिमाग में रहता है कि क्या नया बनाया जाए और जल्दी से कुछ नया बनाना संभव नहीं है.

इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने या ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान और टेस्‍टी रेसिपी लेकर आए हैं।

बच्चों को बहुत पसंद होती है गार्लिक ब्रेड

यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी और जो एक बार खाएगा वह बार-बार इसकी मांग करेगा.

ऐसे में आज हम आपको गार्लिक ब्रेड की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान है. आइए जानते हैं गार्लिक ब्रेड की रेसिपी...

गार्लिक ब्रेड रेसिपी: सामग्री

बटर

लहसुन बारीक कटी हुई

चिली फ्लेक्स

ऑरेगैनो

ब्रेड स्लाइस

चीज़ स्लाइस

स्वीट कॉर्न

नमक

Garlic bread कैसे बनाये

गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्रेड लेनी होगी।

- इसके बाद एक पैन लें और उसमें मक्खन को अच्छे से फैलाएं.

- इसके बाद पिघले हुए मक्खन में बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और अच्छी तरह मिला लें.

फिर इसे कुछ देर के लिए अलग रख दें और फिर इसमें चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो मिला दें।

इसके बाद लहसुन के मक्खन को ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं।

- फिर इसमें स्वीट कॉर्न डाल दें.

- इसके बाद इसके ऊपर पनीर के स्लाइस रखें और फिर तवे पर सेंक लें. (यहां ध्यान रहे कि इसे धीमी आंच पर ही बेक करें, ताकि ये जले नहीं.)

फिर इसे अच्छे से क्रंची होने तक बेक करें।

- इसके बाद जब पनीर मेल्ट होने लगे तो इसे तवे से निकाल लें और फिर सर्व करें.

Next Story