दिल्ली

आतिशी मार्लिना के मामले में गौतम गंभीर ने केजरीवाल को दे डाली ये कैसी चुनौती, अगर...

Special Coverage News
9 May 2019 6:58 PM IST
आतिशी मार्लिना के मामले में गौतम गंभीर ने केजरीवाल को दे डाली ये कैसी चुनौती, अगर...
x
गंभीर ने केजरीवाल पर जमकर बरसे, कहा आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है, आप जौसे मुख्यमंत्री होने पर शर्म है

नई दिल्ली : आतिशी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में लगाए गए आरोप पर बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए कार्य को मैं घृणा करता हूं. आपने इस घृणा कार्य के लिए एक महिला का सहारा लिया है. वो भी अपने ही सहयोगी की मदद ली है. चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल आप इतने नीचे कैसे गिर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है. गंदगी साफ करने के लिए आपको झाड़ू की जरूरत है. मैं नारी की गरिमा को हमेशा सम्मान करता हूं.



राजनीति छोड़ दूंगा- गौतम गंभीर

मैं केजरीवाल जी आपको दूसरी चुनौती देता हूं और ये घोषणा करता हूं कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे? मुझे आप (केजरीवाल) जैसे सीएम होने पर शर्मिंदगी होती है.



आतिशी ने गौतम गंभीर पर लगाया आरोप

बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ पम्फलेट बंटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्होंने साबित कर दिया है कि वे कितने नीचे तक जा सकते हैं. पैम्फलेट में लिखा गया है कि वह एक मिक्सड ब्रीड का बहुत अच्छा उदाहरण हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी पम्फलेट पढ़ते हुए भावुक हो गई. पम्फलेट्स में उसके जीवन के बारे में लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि आतिशी की शादी आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक क्रिश्चियन से हुई है. जो कि एक बिग फिगर है. यह मिक्सड ब्रीड का बहुत अच्छा उदाहरण है. आतिशी के पिता एक जाट हैं जो उत्तर प्रदेश से तालुकात रखते हैं. उनकी मां पंजाबी हैं और पति क्रिश्चियन. आतिशी आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में प्राइमरी स्कूल में टीचर थी.



पर्चे में लिखी हैं अपमानजनक बातें

बता दें कि दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी आतिशी (Atishi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है. 'नो योर कंडीडेट' (Know Your Candidate) टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं.

Next Story