Quiz: क्या आप जानते हैं इन जनरल नॉलेज क्वेश्चन के आंसर?? अगर नहीं तो जानिए ऐसे ही सर चकरा देने वाले क्वेश्चन और उनके आंसर
GK Quiz: यूं तो जनरल नॉलेज के सवाल आपसे हर बड़ी परीक्षा या छोटी परीक्षा में पूछे जाते हैं।ऐसे में आपको जनरल नॉलेज के क्वेश्चन और आंसर के बारे में पता होना चाहिए। यह क्वेश्चन आपके आइक्यू लेवल को चेक करता है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं जो अधिकतर एग्जाम के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं अगर आप इनका जवाब जानते हैं तो इसका मतलब आपका आइक्यू लेवल काफी हाई है लेकिन अगर आप इसका आंसर नहीं जानते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके आंसर बताएंगे जो भविष्य में आप के लिए सहयोग प्रदान करेगा।
General Knowledge Quiz: जीके के प्रश्न ऐसे प्रश्न है जो आपसे हर जगह पूछे जाते हैं। चाहे वह 12वीं के परीक्षा हो या फिर वह ग्रेजुएशन की परीक्षा हो और या फिर वह आपकी यूपीएससी की परीक्षा क्यों ना हो इन सभी के लिए जीके के क्वेश्चन की तैयारी करना अनिवार्य होता है।
इन्हीं के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: द रियल डील के नाम से जानते हैं.
सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है.
सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है?
जवाब:कार्यकारी प्रमुख
सवाल: महाराणा प्रताप 'बुलबुल' किसे कहते थे?
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को 'बुलबुल' कहते
सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है?
जवाब: ये मुगल कालीन मृत मशहूर हस्तियों के स्मारक हैं.
सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक
सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
जवाब: भारतीय संविधान को पहली बार सन 1950 में संशोधित किया था.
सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?
जवाब: साल 1919 में लागू किया गया था.
सवाल: सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी थे
सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था.