
दिल्ली
असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले के टूटे हुए मिले शीशे, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
Arun Mishra
14 Aug 2023 12:00 PM IST

x
पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस इलाके की जांच कर रही है और पूरे मामले की जांच चल रही है।
नई दिल्ली: एआईएमआईएम (AIMIM)अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली. पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस इलाके की जांच कर रही है और पूरे मामले की जांच चल रही है।
आपको बतादें ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।
Next Story