- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अगर आपने भी कर ली है...
अगर आपने भी कर ली है 12वीं की पढ़ाई और बनाना चाहते हैं अपना करियर तो अपनाएं यह कोर्स।
अगर आप भी इस बात से परेशान है कि 12वी के बाद अपना करियर कैसे सेट करें तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस बताने जा रहे हैं जिसके बाद न केवल आपका करियर सेट होगा बल्कि आपका फ्यूचर भी ब्राइट हो जाएगा।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स लेकर आये है जिन्हें करके ना केवल आप अपना करियर सेट कर पायेगे बल्कि अपना सेैटल भी हो पायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
मेडिकल के क्षेत्र करियर
12वीं में बायोलॉजी और जियोलॉजी लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मेडिकल का क्षेत्र सबसे बेहतरीन ऑप्शन है यहां एक नोबल प्रोफेशन है जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं।
12वीं के बाद आपको मेडिकल सेक्टर मे करियर बनाने के लिए NEET नामक राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा को पास करना होता है जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर आपको मेडिकल के अलग – अलग कोर्सो मे दाखिला मिलता है और 12वीं के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर ग्रो कर सकते है।
इंजीनियरिंग के सेक्टर मे करियर बनायें
जो स्टूडेंट साइंस लेकर 12वीं की परीक्षा पास करते हैं उन्हें अपने करियर को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है वह अपना अच्छा करियर इंजीनियरिंग सेक्टर में बना सकते हैं।
12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए JEE, JEE Mains, JEE Advance और अन्य कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा मे हिस्सा लेकर इंजीनियरिंग संस्थाओं मे दाखिला ले सकते है।
Aviation / एविऐशन भी है बेहतरीन ऑप्शन
12वीं के बाद एविएशन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें बाहर देशों में जान और घूमना पसंद है और जो ऊंचाइयों में रहना पसंद करते हैं।
वह इस कोर्स को चुन सकते हैं एविशन में भी आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं इस कोर्स को चुनने के बाद आपको अच्छी खासी मोटी सैलरी भी मिलती है और कई सारी सुविधाएं भी मिलती है इसके बाद सही मायने में आपकी लाइफ सेट हो जाती है।
साईकोलॉजी के क्षेत्र में करियर
आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के हमारे सभी 12वीं पास विद्यार्थी जो कि,अपने –अपने करियर को लेकर परेशान है उन्हें हम, बताना चाहते है कि,आप आसानी से 12वीं के बाद मनोविज्ञान // Psychology के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है,12वीं के बाद मनोविज्ञान // Psychology का कोर्स करने के बाद आप आसानी से कई सेक्टर्स जैसे कि – पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हेल्थ केयर सेक्टर स्पोर्ट्स सोशल वर्क थेरेपी और काउंसलिंग फैक्टर में करियर बनाने का अच्छा मौका मिलता है।आप कई विश्वविघालयो व कॉलेज्स मे मनोविज्ञान // Psychology के कोर्स मे दाखिला ले सकते है।
Marine Science है बेस्ट ऑप्शन
जिन्हें विज्ञान में काफी रूचि है वह सभी विद्यार्थी 12वीं के बाद मरीन साइंस में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कई सारे सैक्टर में अच्छी नौकरी पाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
जैसे मरीन एजुकेटर, साइंस राइटर ,फिल्ममेकर ,इको टूरिज्म गाइड, और पार्क रेंजर्स की नौकरी प्राप्त करके आप इस सेक्टर मे अपना करियर बना सकते है।
माइक्रोबायोलॉजी मे बना सकते है करियर
साइंस से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी जो कि,12वीं के बाद माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर बना सकते है,माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर बनाने के लिए आपकई प्रकार के कोर्स, प्रोग्राम्स और डिप्लोमा कर सकते है और आसानी से माइक्रोबायोलॉजी मे अपना करियर बना सकते है।
Bio – Technology के सेक्टर मे करियर
विज्ञान विषय से 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी यूनिकोड कहे जाने वाले बायो टेक्नोलॉजी का कोर्स भी कर सकते हैं। इसमें भी आप अपना सफल करियर बना सकते हैं। बायो टेक्नोलॉजी के तहत आपको बायोलॉजी बाय इंजीनियरिंग एक साथ मिलाकर कार्य करके सजीव उत्पादों पर काम करना होता है और बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त करने होते हैं।
Astro – Physics मे करियर
विज्ञान विषय से 12वीं पास करने के बाद सभी विद्यार्थी एस्ट्रोफिजिक्स में भी अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में कोर्स उपलब्ध हो जाएंगे जिसके बाद आप उन्हें दाखिला लेकर एस्ट्रोफिजिक्स में सुनहरा करियर बना सकते हैं
अपराध विज्ञान के क्षेत्र मे करियर
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से अपराध विज्ञान // Forensic Science के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है,
इसके बाद आप कई विश्वविघालयो व कॉलेज्स से कोर्स कर सकते है और इसके बाद आप अपराध विज्ञान से संबधित संस्था से जुड़कर असानी से प्रतिमाह ₹ 50,000 रुपयो से लेकर ₹ 1 लाख रुपयो तक की कमाई कर सकते है।