आईपीएल 2023: लगातार दूसरा ख़िताब जीतने की तरफ अग्रसर हुई गुजरात टाइटंस, ये खिलाड़ी बनें X-Factor
आईपीएल 2023 अब अंतिम दौर पर चल रहा है, इस कड़ी में धीरे-धीरे प्ले ऑफ़ की लिस्ट खुलती जा रही है। सोमवार को जहाँ गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर प्ले ऑफ़ में लगातार दूसरी बार जगह बनाई, तो वही मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर भी प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
लेकिन आज हम इस लेख में बात करेंगे गुजरात टाइटंस की जो सभी को आश्चर्यचकित करते हुए लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतने की देहलीज़ पर पहुँच रही है। गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम जो साल 2022 में ही आईपीएल से जुड़ी।
इसके साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी आईपीएल में कदम रखा। दोनों टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गुजरात टाइटंस खिताब जीतने में सफल रही और साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने जीत दर्ज की।
इसका सबसे प्रमुख कारण है इनके सभी खिलाड़ी और साथ ही इनका सपोर्ट स्टाफ चाहे वो कोच हो या फिर मैनेजमेंट सब की मेहनत का ही नतीजा है जिसकी बदौलत टीम ने महज 2 ही सीजन में अपनी ताकत का एहसास सभी को करा दिया।
टीम ने 2022 का ख़िताब जीता और अब 2023 आईपीएल के संस्करण में भी अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर से ख़िताब की और अग्रसर हो रही है। इसके पीछे कई फैक्टर्स है तो आज हम इन्ही फैक्टर्स की बात करेंगे।
गुजरात टाइटंस की टीम के X-Factor
गुजरात टाइटंस की टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी उनकी ओपनिंग जोड़ी रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल है जिनके प्रदर्शन से गुजरात एक अच्छी शुरुआत करती है। शुभमन ने आईपीएल 2023 के 13 मैचों में 576 रन बनाये है तो वही साहा ने भी 13 मैचों में 273 रन बनाये है।
दोनों खिलाड़ी अच्छी ओपनिंग देते है जिसकी बदौलत टीम को बड़े स्कोर या फिर चेज करने में मदद मिलती है। इसके बाद आता है नंबर टीम के ऑल राउंडर कप्तान हार्दिक पांड्या की जो गेंद, बल्ले और कप्तानी की वजह से गुजरात टाइटंस की बैकबोन बनते जा रहे है और हर मैच में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रहे है। हार्दिक पांड्या के कप्तानी से गुजरात ने 2022 से 2023 तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि पांड्या को टीम इंडिया टी20 टीम की कप्तानी भी सौंपी गयी।
इसके साथ ही गुजरात टीम के गेंदबाजी भी काफी स्ट्रॉन्ग है खासकर स्पिनर राशीद खान जिनकी फिरकी के जादू से वो बड़े बड़े बल्लेबाजो को नचाते है। तो वही तेज गेंदबाजी में मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, समेत कई विदेशी खिलाड़ी भी अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को मजबूती दे रहे है।
टीम का मिडिल आर्डर भी काफी अच्छा है जिसमे राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज है जो अपने दम पर कोई भी मैच का रुख बदल सकते है। अब फैंस समेत क्रिकेट पंडित भी यही कहने लगे है कि 2023 का आईपीएल ख़िताब दूसरी बार गुजरात टाइटंस जीत सकती है।