दिल्ली में कोरोना का लहर कम हो रहा है, लगातार घटते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने लगी पाबंदियों में राहत दी है| COVID रोकथाम योजना के तहत दिल्ली जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने राजधानी में बंद पड़े जिमों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि जिम व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध मार्च निकाला और अपनी समस्याएं रखीं। जिम एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि किसी भी राज्य में जिम से कोरोना का कोई प्रकोप नहीं देखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिम एसोसिएशन ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और दिल्ली सरकार से उन लोगों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम खोलने का अनुरोध किया, जिन्हें COVID-19 के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। जिम एसोसिएशन ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र सरकारों द्वारा भी ऐसा ही किया गया है।
बता दें कि जिम के लिए एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने और उस उद्योग को जीवित रहने की मांग की है जो इम्यूनिटी के निर्माण और दिल्ली को स्वस्थ बनाने में मदद कर रहा है। एसोसिएशन ने कहा है कि यह उद्योग किसी तरह दो लॉकडाउन से तो बच गया है, लेकिन यह लॉकडाउन फिटनेस उद्योग की कमर तोड़ रहा है।
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि दिल्ली में अब सब कुछ खोल दिया गया है, केवल जिम ही बंद हैं, जिम से कहां कोरोना फैलता है? हमारे पास अब जिम चलाने और घर खर्च और बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं।