दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मां का निधन, AIIMS को दी आंखें, शरीर भी किया दान

Shiv Kumar Mishra
6 Sep 2020 9:48 AM GMT
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मां का निधन, AIIMS को दी आंखें, शरीर भी किया दान
x
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वो 89 साल की थीं और उन्हें आज सुबह कार्डिक अरेस्ट हुआ. ऊंची व्यक्तित्व की धनी, मेरी पथप्रदर्शक और दार्शनिक रही मेरी मां मेरे जीवन में ऐसा शून्य छोड़ गई हैं, जिसे कोई नहीं भर सकता है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मां स्नेह लता गोयल का आज दिल्ली में निधन हो गया. डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने अपनी मां के निधन पर बेहद भावुक ट्वीट करते हुए कहा, "मैं ये बताते हुए बेहद टूटा महसूस कर रहा हूं कि इस पृथ्वी पर मेरी सबसे प्यारी इंसान मेरी मां अनंत यात्रा पर चली गई हैं."

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वो 89 साल की थीं और उन्हें आज सुबह कार्डिक अरेस्ट हुआ. ऊंची व्यक्तित्व की धनी, मेरी पथप्रदर्शक और दार्शनिक रही मेरी मां मेरे जीवन में ऐसा शून्य छोड़ गई हैं, जिसे कोई नहीं भर सकता है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले.

डॉ हर्षवर्धन ने इसके कुछ देर बाद अन्य ट्वीट करते हुए एक और जानकारी दी और कहा कि अपनी माता जी की इच्छा के अनुसार उन्होंने आंखों को AIIMS को दान कर दिया है, इसके अलावा उनके पार्थिव शरीर को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया है.

डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "पूजनीय माता जी की इच्छानुसार, उनके निधन के तुरंत बाद, उनका नेत्रदान AIIMS, दिल्ली में संपन्न हुआ. आज दोपहर तीन बजे, मैं उनकी पार्थिव देह को मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दूंगा. उनका देहदान हम सभी को सदैव समाज के लिए जीने की प्रेरणा देता रहेगा. ॐ शांति !!"

Next Story