
दिल्ली
दिल्ली बनाम केंद्र मामले में प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण के मसले पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई जारी
Shiv Kumar Mishra
18 Jan 2023 11:30 AM IST

x
'जब सब कुछ केंद्र के ही कंट्रोल में रहेगा तो दिल्ली में निर्वाचित सरकार क्या करेगी?
दिल्ली बनाम केंद्र मामले में प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण के मसले पर पाँच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई कर रही है। सुनवाई पूरी होने से पहले सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने मामले को बड़ी बेंच में भेजने की मांग की है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि जब सुनवाई पूरी होने वाली है, ऐसी माँग कैसे की जा सकती है?
दरअसल सीजेआई की अगुवाई वाली संविधान पीठ केंद्र सरकार के दलीलों पर कई बार सवाल उठा चुकी है।
पिछली सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार से पूछा था कि 'जब सब कुछ केंद्र के ही कंट्रोल में रहेगा तो दिल्ली में निर्वाचित सरकार क्या करेगी?
Next Story