दिल्ली

AIIMS में भीषण आग, मौके पर 34 दमकल गाड़ियां, इमर्जेंसी वॉर्ड बंद

Special Coverage News
17 Aug 2019 6:31 PM IST
AIIMS में भीषण आग, मौके पर 34 दमकल गाड़ियां, इमर्जेंसी वॉर्ड बंद
x

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भीषण आग लग गई है। आग इमर्जेंसी वॉर्ड के पास टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। एहतियात के तौर पर इमर्जेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया है। यहां से मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है।


टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हर तरफ धुआं फैल गया है। बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक में लगी और यह शाम के समय यह खाली था। यहां कई लैब्स और प्रफेसर्स के केबिन हैं। फायर टेंडर्स शीशे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए।


आग शाम करीब 5 बजे लगी। एक घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की करीब 3 दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। एम्स के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली कार्डियो न्यूरो केंद्र के आईसीयू में भर्ती हैं जो परिसर की एक अलग इमारत में स्थित है।

Next Story