दिल्ली

गृहमंत्री अमित शाह लिखकर दो - योगेंद्र यादव

Shiv Kumar Mishra
14 March 2020 1:46 PM GMT
गृहमंत्री अमित शाह लिखकर दो - योगेंद्र यादव
x

देश में चला रहा नागरिकता संसोधन कानून और एनपीआर को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन में शामिल कई समूहों ने आज प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा की जब कोई कानून सख्ती से लागू नहीं है तो देश के गृहमंत्री अमित शाह को लिखकर देने में क्या परेशानी है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि लिख के दो. एनपीआर बॉयकॉट का आव्हान करने वाले सभी बड़े संगठनों ने गृह मंत्री से कि मांग है कि जो बात राज्य सभा में कही है, वो लिख कर दो. यानी 2003 के नियमो में संशोधन कर दो. आप जैसे ही संशोधन करेंगे, हम उसी दिन एनपीआर बॉयकॉट का ऐलान वापिस ले लेंगे.

बता दें कि राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एनपीआर में कहीं किसी को डी अर्थात डाउटफुल नहीं माना जाएगा. ये बात में सदन में सबके सामने कहता हूँ. तो इस बात पर सबने मांग की है कि गृहमंत्री लिखित में दे दें तो सभी संतुष्ट हो जायेंगे और सभी प्रदर्शन भी बंद हो जायेंगे.

Next Story