Youthful Skin: अगर आप भी चाहते हैं यूथ full skin तो घर पर ही बनाएं राइस वॉटर शीट मस्क दिखेंगी जवां
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए ऐसा शीट मास्क लेकर आए हैं जिसे यूज करने के बाद आपकी स्किन एकदम ग्लो करेगी और आप एकदम जवान दिखेंगे यह शीट मास्क आपकी स्किन को कसाब देगा और आप 50 की उम्र में भी 25 की दिखाई देंगी।
यह राइस वॉटर शीट मास्क को लगाकर आपको बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे- रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं शीट मास्क कैसे बनाएं.
How To Make Rice Water Sheet Mask:
जैसा कि सभी जानते हैं कि चावल हमारी स्किन के लिए कितना अच्छा होता है। चावल के पानी में प्रोटीन विटामिन कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारे स्किन के लिए पोषक तत्वों का काम करते हैं।
इसलिए चावल का पानी आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है।ऐसे में आज हम आपको ऐसा राइस शीट मास्क बनाना बताएंगे जिसके उपयोग से आपकी स्किन को अंदर से पोषण प्रदान होता है जिससे आपके चेहरे पर मौजूद पिम्पल्स और एक्ने की समस्या दूर होती है.
आपको बता दें कि राइस वॉटर में एंटी एजिंग गुड़ भी मौजूद होते हैं जो आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं यह रिंकल्स और फाइन लाइंस जैसी समस्याओं को भी कम करने में मदद करते हैं।इससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवां और चमकदार नजर आती है, तो चलिए जानते हैं
(How To Make Rice Water Sheet Mask) राइस वॉटर शीट मास्क कैसे बनाएं......
राइस वॉटर शीट मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
चावल का पानी
शीट मास्क प्लेन
इस राइस वॉटर शीट मास्क को बनाने के लिए आपको एक बाउल लेना होगा और उसमें रात भर के लिए आपको एक मुट्ठी चावल को भिगो देना है. रात भर भीगने के बाद इस चावल के पानी को सुबह छान लें और एक अलग बाउल में डाल दें.अब इस पानी में प्लेन शीट मांग को लेकर अच्छी तरह डिप करें और आपका राइस वॉटर शीट मास्क बनकर तैयार हो गया है।
राइस वॉटर शीट मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Rice Water Sheet Mask)
राइस वॉटर शीट मास्क को लगाने से पहले चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप तैयार शीट मास्क को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इस शीट मास्क को फेस पर करीब 10-15 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप इसको रिमूव करके चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अगर आप चाहें तो चावल को उबालकर उसके स्टार्च का भी उपयोग कर सकते हैं.