How To Treat Mouth Ulcers: जैसा कि सभी जानते हैं कि इस समय बेहद गर्मी पड़ रही है और इस वजह से हमारे पेट में भी काफी गर्मी हो जाती है या फिर कभी कभी हमारा पेट ठीक से साफ नहीं होता है तो भी हमें काफी दिक्कत होती है जिसकी वजह से हमारे मुंह में छाले भी पड़ जाते हैं और मुंह में छाले हो जाने से हमें खाने पीने में बेहद मुश्किल होती है। ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
Tips For Mouth Ulcer: जब पेट में गर्मी ज्यादा हो जाती है तो मुंह में छाले पड़ जाते हैं जिन लोगों को मुंह के छालों की दिक्कत होती है वह इससे होने वाली परेशानियों को भी भली-भांति जानते होंगे। मुंह में छाले हो जाने से खाना पीना सब दुश्वार हो जाता है और अगर आप कुछ खाते भी है तो मुंह में जलन होने लगती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय करके इस से निजात पा सकते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कौन से वह घरेलू उपाय जिसे कर कर आप अपने मुंह के छालों से छुटकारा पा पाएंगे
शहद (Honey)
शहद में कई सारे लाभकारी गुण होते हैं लेकिन शहद मुंह के छालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप अपनी उंगली को शहद में डूबा ले और फिर उसे मुंह के भीतरी भाग में लगाकर छोड़ दें। कुछ समय बाद मुंह में लार इकट्ठा हो जाएगी इस लार को बाहर थूक दें और फिर पानी का कुल्ला कर ले ।यह प्रक्रिया आपको तीन से चार बार करनी है।
नमक का पानी (Sodium Water)
नमक भी आपके मुंह के छालों के लिए बेहद कारगर है अगर आपके मुंह में छाले पड़ गए हैं तो आपको एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डाल दें। इस लिक्विड से अच्छी तरह से गरारे करें। इसके बाद आप अपने मुंह में नमकीन स्वाद को दूर करने के लिए सादे पानी का कुल्ला करें।
हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)
जैसा कि आप जानते हैं कि हल्दी एक एंटीबायोटिक है और यह हर घर के किचन में आसानी से मिल जाती है। इसके अंदर एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं। यह इंफेक्शन से लड़ने में सहायक होती है। ऐसे में मुंह के छालों की सूजन और दर्द को दूर करने के लिए भी आप हल्दी को यूज कर सकते हैं। आपको इसके लिए थोड़ा सा हल्दी पाउडर को पानी में लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा। इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। सुबह-शाम छालों पर लगाने से आपके मुंह के छाले गायब हो जाएंगे और आपको राहत मिलेगी।