HPSC Recruitment 2023: एचपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका आया है. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक जॉब नोटिफिकेशन निकाला है जिसके मुताबिक एचपीएससी भर्ती अभियान में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर (Sub Divisional Agriculture Officer) के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां
आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है जो जल्द ही बंद भी होने वाली है. अगर आप भी इस भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, या सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको 10 अप्रैल 2023 से पहले इन पदों पर आवेदन करना होगा.
कुल इतने है पद
सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर के कुल 37 पद निकाले गए हैं. जिन पर आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा
इतनी देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को इसका हजार रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा. रिजर्व कैटेगरी वाली आवेदकों को शुल्क में छूट दी जाएगी
शैक्षिक योग्यता
हरियाणा में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा मैट्रिक/इंटरमीडिएट/बीए/एमए में हिंदी या संस्कृत विषय जरूर पढ़ा हो. इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए एचपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं.
लास्ट डेट
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 निर्धारित की है.
आयु सीमा
सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. राज्य सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन प्रक्रिया के तहत के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
इतना होगा वेतनमान
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का वेतनमान ₹44900 से लेकर ₹142400 रुपये तक प्रतिमाह दिए जाएंगे. तो अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो एचपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य निकलवाए जो भविष्य में आपके काम आएगा. अपनी पात्रता के लिए एचपीएससी का नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ें. यदि आपका फॉर्म नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग नहीं हुआ तो यह फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.