दिल्ली

IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल जानिए सवालों के जवाब

Anshika
27 April 2023 9:41 PM IST
IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल जानिए सवालों के जवाब
x
IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेता है तो उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसको पार करना बेहद आवश्यक है।

IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेता है तो उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसको पार करना बेहद आवश्यक है। ज्यादातर उम्मीदवार इसी जगह पर आकर हार मान जाते हैं। IAS इंटरव्यू में कुछ ऐसे सिर घुमा देने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब पता होने के बावजूद भी उम्मीदवार सोच में पड़ जाता है।

आईएएस इंटरव्यू के सवाल व जवाब

IAS Interview Question and Answers

IAS इंटरव्यू सवाल- आपकी जेब में 5 चॉकलेट्स हैं, दो आपने निकाल ली तो आपके पास कितनी चॉकलेट्स बचीं?

जवाब- इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। अक्सर लोग इस सवाल को सुनने के बाद काफी सोच-विचार में पड़ जाते हैं परंतु अगर आप इस सवाल को ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको इसका सही जवाब मालूम हो जाएगा।इस सवाल का सही जवाब है "पांच", क्योंकि जेब में पांच चॉकलेट्स हैं, अगर दो हमने निकाल भी ली तो हमारे पास तो 5 ही चॉकलेट्स बचेगी।

सवाल- दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है तुआटरा। यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है।

सवाल- लोहा कैसे बनाया जाता है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, अयस्क से लोग लोहा बनाते हैं। आपको बता दें कि यह धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है।

सवाल- कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है "राज्यपाल।"

सवाल- सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब- सिगरेट को हिंदी में "धूम्रपान दंडिका" कहा जाता है।

सवाल- वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?

जवाब- "अंधेरे" को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते।

सवाल- जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है?

जवाब- इस प्रश्न का सही उत्तर है "मेमना।"

IAS इंटरव्यू सवाल- जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं?

जवाब- इस सवाल का बेहद सरल जवाब है। "फेंक देते हैं।"

सवाल- उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर गर्म हो जाता है?

जवाब- इस सवाल का जवाब है "बिना बुझा चूना।

सवाल- एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई, फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब- "क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।" इस सवाल को काफी घुमा-फिरा कर पूछा गया है।

Next Story