IAS Love Story, IAS Durga Shakti Nagpal: दुर्गा शक्ति नागपाल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की डीएम है जो आजकल काफी चर्चा में भी हैं। उन्हें पहली बार जिले का डीएम बनाया गया है ।उनके पति आईएएस अभिषेक सिंह भी अधिकतर खबरों में छाए रहते हैं ।जानिए इनकी मशहूर कहानी
IAS Love Story: देश में ऐसे कई सारे आईएस कपल है जो अधिकतर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इनकी हर छोटी बड़ी बात पर खबरें बन जाती हैं। इसी से जुड़ी हुई एक जोड़ी है जिसका नाम है दुर्गा आईएस नागपाल और अभिषेक सिंह की। यह दोनों अपने कामकाज के तरीके तो कभी अपने पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में छाए रहते हैं।
IAS Durga Shakti Nagpal Husband: इन दिनों आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का डीएम बनाया गया है. उन्हें पहली बार डीएम के पद पर पोस्टिंग मिली है. इनके पति अभिषेक सिंह भी आईएएस अफसर हैं (Abhishek Singh IAS Wife). फरवरी में योगी सरकार ने अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया था. यह उस समय की बात है जब गुजरात चुनाव 2023 के बाद हुआ था। अभिषेक को पहले प्यार में धोखा मिला था
IAS Officer Controversy: कुछ आईएएस अफसरों का विवादों के साथ चोली-दामन जैसा साथ होता है. इस आईएएस कपल के साथ भी ऐसा ही है. दुर्गा शक्ति नागपाल ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था. इस पर इन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. तब काफी लोगों ने इनका समर्थन और सरकार का विरोध किया था. वहीं, आईएएस अभिषेक सिंह को बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर निलंबित किया गया था.
Famous IAS Couple: दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं ।वहीं उनके पति आईएएस अभिषेक सिंह 2011 बैच के अफसर हैं। अभिषेक सिंह के पिताजी आईएएस अफसर है उनकी सलाह पर ही अभिषेक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा को प्राथमिकता दी थी. इन दोनों आईएएस अफसरों ने साल 2011 में शादी की थी. दुर्गा शक्ति नागपाल ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फैमिली व कपल फोटोज शेयर करती रहती हैं
Durga Shakti Nagpal IAS Biopic: आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी प्रेग्नेंसी पर एक किताब भी लिखी थी। वह पढ़ने लिखने की काफी शौकीन है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुनील खेत्रपाल ने दुर्गा शक्ति नागपाल की जीवनी पर एक फिल्म बनाने का निर्णय भी लिया है. दुर्गा शक्ति नागपाल के पति आईएएस अभिषेक सिंह म्यूजिक और एक्टिंग में काफी रुचि रखते हैं. वह नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'Delhi Crime' में नजर आए थे. इसके अलावा वह बी प्राक के साथ म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं.