दिल्ली

IIT Admission : आईआईटी दिल्ली में एडमिशन के लिए आवेदन करेन की बढ़ी तारीख, जानिए- क्या है अंतिम तारीख

Arun Mishra
30 March 2023 5:55 PM IST
IIT Admission : आईआईटी दिल्ली में एडमिशन के लिए आवेदन करेन की बढ़ी तारीख, जानिए- क्या है अंतिम तारीख
x
बता दें कि इन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 को शुरू की गई थी।

IIT delhi Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,दिल्ली ने पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए IIT दिल्ली प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 6 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। जो इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस तारीख को होगी परीक्षा

बता दें कि इन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 30 मार्च तक थी,जिसे अब बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दिया गया है। एडमिशन के लिए परीक्षा/साक्षात्कार 16 मई से 16 जून 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। पीजी, पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स सबसे पहले IIT दिल्ली की आधिकारिक साइट iitd.ac.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध पीजी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्लाई नाउ लिंक मिलेगा।

अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक डिटेल अपलोड करें।

अब सबमिट पर क्लिक करें।

आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Next Story