प्रतीकात्मक फोटो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने महिला और उसके तीन बच्चों को पिस्तौल के दम पर बंधक बना लिया। फिर पांच लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। बता दें कि भागते समय बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना शनिवार रात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भरत विहार में सोमा देवी अपने पति राकेश एवं तीन बच्चों के साथ रहती हैं। शनिवार रात को राकेश किसी काम से बाहर गए थे। घर पर सोमा देवी बच्चों के साथ अकेली थीं। करीब दस बजे पिस्तौल लेकर तीन बदमाश घर में घुसे और सभी को बंधक बना लिया। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने शोर मचाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद बदमाश नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। बेगमपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वारदात में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।