दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा WTC का फाइनल आज, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

Smriti Nigam
7 Jun 2023 12:50 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा WTC का फाइनल आज, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
x
2 साल के इंतज़ार के बाद बुधवार को पता चलेगा कि टेस्ट का असली बॉस कौन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज लॉर्ड्स में खेला जाना है।

2 साल के इंतज़ार के बाद बुधवार को पता चलेगा कि टेस्ट का असली बॉस कौन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज लॉर्ड्स में खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

5 दिवसीय इस टेस्ट मैच में बारिश एक अहम फैक्टर बन सकती है तो वही टॉस का रोल भी काफी अहम होगा। भारतीय टीम का ये दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा।

इससे पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया फाइनल न्यूज़ीलैंड ने जीता था। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि अपने नाम जो आईसीसी ट्रॉफी का सूखा पिछले 10 सालों से है उसको पूरा करके ये WTC फाइनल जीते।

टीम इंडिया पिछले 2 सालों से काफी अच्छा क्रिकेट खेली है और खासकर घरेलू ज़मीन से लेकर विदेशी ज़मीन तक भारत का दबदबा बोला है। इसमें सबसे अहम है उनकी गेंदबाजी जो काबिलेतारीफ गयी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों के लिए फाइनल की राह आसान नही होने वाली हैं।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी पिछली 3 बार टीम इंडिया के पास आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

टीम इंडिया के पास कहि हद तक इस टेस्ट में वो खिलाड़ी खेलेंगे जो काफी अच्छी फॉर्म में है और दोनों डिपार्टमेंट टीम के काफी अच्छे दिखाई दे रहे है। शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में तहलका मचा दिया तो वही उनके लिए ये साल काफी शानदार रहा है खासकर टी20 और वनडे।

इसी साल उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। वही दूसरी तरफ उनके ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा टेस्ट में ठीकठाक फॉर्म में चल रहे है। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा टीम के स्तम्ब है और उनकी बल्लेबाजी भी पिछली सीरीज में अच्छी नज़र आयी।

इसके बाद नाम आता है विराट कोहली का जो कि 2022 से वापिस से अपनी पुरानी फॉर्म में नज़र आ रहे है। कोहली के लिए आईपीएल 2023 भी काफी अच्छा रहा है तो उनकी बल्लेबाजी के लिए फैंस काफी उत्सुक है।

टीम के मिडिल ओर्डेर काफी मजबूत हो गया है क्योंकि टीम के पास अब अजिंक्य रहाणे की पॉवर वापिस आ गयी है और उनकी फॉर्म भी आईपीएल 2023 में अच्छी नज़र आयी है जिसकी वजह से वो टीम इंडिया ने वापिस आये है।

टीम इंडिया में विकेटकीपर को लेकर बहस छिड़ सकती है क्योंकि टीम के पास केएस भरत और ईशान किशन है।

दरहसल, भरत ने उतना प्रभावित नही किया है और पिछले 4 टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नज़र नही आयी। पर भारतीय पिचों में उनकी विकेटकीपिंग सही रही है। व्ही दूसरी तरफ ईशान किशन के पास टेस्ट का अनुभव नही है इसलिए भरत का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

टीम इंडिया लॉर्ड्स में 2 स्पिनर के साथ जा सकती है क्योंकि रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से आईपीएल 2023 में काफी प्रभावित किया तो वही अश्विन का तजुर्बा WTC फाइनल में काम आएगा।

इसके साथ ही टीम 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। तो ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11।

WTC फाइनल की टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Next Story