दिल्ली

इंडियन रेलवे दीपावली पर दे रहा यात्रियों को बडा तोहफा, इतनी चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Desk Editor
12 Oct 2022 12:32 PM GMT
इंडियन रेलवे दीपावली पर दे रहा यात्रियों को बडा तोहफा, इतनी चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
x

इस वक्त पूरे देश में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं तो वहीं दिवाली के बाद बिहार में छठ पूजा भी पूरे जोश के साथ मनाई जाएगी। लोगों को घर जाने की जल्दी मची है, ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ना हो इसलिए इंडियन रेलवे ने अहम फैसला किया है और उसने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली और भागलपुर के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें और एक स्पेशल ट्रेन कोलकाता और अगरतला के बीच चलाने का फैसला किया है।

स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

भारतीय रेलवे ने कहा है कि जल्द ही इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो जाएगी, जिसकी जानकारी IRCTC के अधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। यहां देखें ट्रेनों के नाम की लिस्ट।

तीन स्पेशल ट्रेन चलेंगी

• 04058 दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (23 अक्टूबर, 2022 और 26 अक्टूबर के बीच चलेगी)

• 04034 दिल्ली - भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (21 अक्टूबर, 2022 और 25 अक्टूबर के बीच चलेगी)

• 04064 दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (22 अक्टूबर 2022 को चलेगी)

• 04057 भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (24 अक्टूबर, 2022 और 27 अक्टूबर के बीच चलेगी)

• 04033 भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (22 अक्टूबर, 2022 और 26 अक्टूबर के बीच चलेगी)

• 04063 भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (23 अक्टूबर, 2022 के बीच चलेगी)

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर 179 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था। इन ट्रेनों में जनरल, सेकंड एसी, स्लीपर, थर्ड एसी सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

जानिए IRCTC के बारे में खास बातें

आपको बता दें IRCTC का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation है, जो कि यात्रियों की खान-पान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट का विभाग देखता है। IRCTC की ऑन लाइन सुविधा ने यात्रियों की आधे से ज्यादा टेंशन को कम कर दिया है और यही नहीं इसकी वजह से अब टिकट विडों पर लोगों की भीड़ भी कम देखी जाती है। यही नही इसकी "शुभ यात्रा" योजना के जरिए आप टिकटों के रेट पर छूट की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

Next Story