- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जानिए आईपीएल के छह...
जानिए आईपीएल के छह जबरदस्त फिनिशर्स के बारे में जो शामिल होंगे टीम इंडिया में देते हैं धोनी को भी टक्कर
195.45, 182.98, 179.17...ये स्ट्राइक रेट रहा है भारत के कुछ और युवा खिलाड़ियों का जो ना सिर्फ ताबड़तोड़ खेल रहे हैं बल्कि मैच फिनिश भी कर दे रहे हैं आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के नाम
1. ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स)
इस लिस्ट में सर्वप्रथम स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ध्रुवजुरेल का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार प्रदर्शन से राजस्थान की टीम में फिनिशर का रोल हासिल कर लिया है. अपने डेब्यू सीजन में ही जुरेल ने धुआंधार बैटिंग की है. ध्रुव ने 27 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 15 गेंदों में 34 रन बनाए थे ।इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 16 गेंदों में 34 रन बनाए थे जबकि अपने पहले मैच में ध्रुव ने पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। आपको बता दें कि ध्रुव पांचवें नंबर या इससे नीचे ही बैटिंग करने आते हैं लेकिन अब तक खेले 7 मैच में 32.50 की औसत से 130 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.97 का रहा है. जो कि बेहद शानदार है.
2. अभिनव मनोहर (गुजरात टाइटंस )
इस लिस्ट में दूसरा नाम गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर का आता है उन्होंने 25 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 21 गेंदों पर 42 रन बनाए थे अभिनव अधिकतर छठे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं उन्होंने इस बार अपनी पारी में एक 97 मीटर का छक्का भी मारा था इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके भी शामिल हैं . वहीं इस पूरे सीज़न के दौरान उनके नाम चार मैच में 86 रन हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 182.98 का रहा है.
3. राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटंस)
वहीं गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर का काम करने वाले राहुल तेवतिया भी एक शानदार खिलाड़ी हैं।उनके ऊपर अब फिनिशर का ठप्पा लग चुका है। तेवतिया को इस सीजन में ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला लेकिन 25 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ उन्होंने महज 5 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए । तेवतिया ने अब तक इस सीज़न में 43 रन ही बनाए हैं. लेकिन मुंबई के खिलाफ बैटिंग के दौरान उन्होंने दिखा दिया कि मौका मिलने पर वो अपने रोल को बखूबी निभा सकते हैं.
4. शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)
इस लिस्ट में अगला नाम शाहरुख खान का भी आता है जो पंजाब किंग की उम्मीद है ।पंजाब के नीचे उन पर 9 करोड़ रुपए लगाए हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में पंजाब किंग को जीत के लिए आखिरी के 2 ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन शाहरुख ने तेजतर्रार बैटिंग कर टीम को 3 गेंद रहते जीत दिला दी। उन्होंने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल है। इस सीजन शाहरुख खान के नाम सात मैच में 177.27 की स्ट्राइक रेट से 78 रन रहे हैं. इस दौरान वो तीन बार नॉट आउट भी रहे हैं.
5. रिंकू सिंह (KKR)
केकेआर के जबरदस्त प्लेयर रिंकू सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उनकी फिनिशिंग के चर्चे तो अब हर जगह हैं जिसे बताने की ज्यादा जरूरत भी नहीं है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार पांच छक्के मारे थे।
वही इसके अलावा उन्होंने इस सीजन हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंदों पर 58 जबकि चेन्नई के खिलाफ 33 गेंद पर 53 रन की पारियां खेली हैं. रिंकू के नाम इस सीज़न 8 मैच में 62.75 की औसत से कुल 251 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.86 का रहा है.
6. जितेश शर्मा (PBKS)
एक लिस्ट में आखिरी नाम पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का आता है, जितेश ने इस सीजन 7 मैच में कुल 141 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.48 का रहा है. जितेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 गेंदों में 25 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
इससे पहले जितेश ने मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 41 रन बनाए थे जो बेहद शानदार पारी थी। जितेश के अंदर मैच को फिनिश करने की जबर्दस्त क्षमता है ।ऐसे में पंजाब के फैंस उनसे और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रखते हैं।