दिल्ली

21 वर्षीय सहेली की मौत से सीखा स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना, आज छाई हुई है पूरे भारत में

Anshika
13 April 2023 5:27 PM IST
21 वर्षीय सहेली की मौत से सीखा स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना, आज छाई हुई है पूरे भारत में
x
दिल्ली की नंदिता मनचंदा अपने ब्रांड Enn’s Closet के तहत, त्वचा और बालों के लिए, वीगन, नेचुरल और हाथों से बने उत्पाद बना रही हैं।

दिल्ली की नंदिता मनचंदा अपने ब्रांड Enn's Closet के तहत, त्वचा और बालों के लिए, वीगन, नेचुरल और हाथों से बने उत्पाद बना रही हैं।

दिल्ली की नंदीता मनचंदा अमेरिका में ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी करने के दौरान, उन्हें अपनी एक सहेली के स्किन कैंसर के बारे में पता चला। नंदीता ने बताया, "मेरी एक सहेली को बहुत कम उम्र में स्किन कैंसर का पता चला था, तब वह सिर्फ 21 साल की थी। मैं उसकी थेरेपी और इलाज के दौरान, हमेशा उसके साथ आती-जाती रहती थी। उस दौरान, उसका इलाज कर रहे एक डर्मटॉलॉजिस्ट ने हमें बताया कि वह जिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही थी, वे भी कैंसर की एक वजह थे।

इस बात को ध्यान में रखकर, 2010 में नंदीता भारत लौटीं। यहाँ कुछ ही समय बाद, उनकी शादी हो गई और फिर उन्होंने अपना एक सलॉन खोला। उन्होंने अपने ग्राहकों पर, केमिकल ब्लीच और हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होनेवाले प्रभावों को देखकर, अपने खुद के कुछ नेचुरल प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का फैसला किया। इस कदम से उनके मन में एक नेचुरल ब्यूटी बिजनेस करने का ख्याल आया। नंदिता ने अपने सलोन में आने वाले ग्राहकों से बात की और उनके पसंद नापसंद के बारे में जाना और उनके अनुभवों के आधार पर अपना ब्रांड निकाला 2018 में नेचुरल त्वचा और बालों के लिए हाथों से बने प्रोडक्ट की एक रेंज लांच की गई.

ये सभी प्रोडक्ट्स SLS (sodium lauryl sulfate) और पैराबेन मुक्त हैं। साथ ही, ये प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। नंदिता अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी दादी को देती हैं वह बताते हैं कि उनकी दादी ने हमेशा उन्हें किचन में रखे प्रोडक्ट को ही यूज करने को कहा वह कभी नींबू देती थी तो कभी आटा यह घरेलू नुस्खे अपनाकर ही उन्होंने आज इस ब्रांड को शुरू करने के बारे में सोचा. नंदिता ने शुरुआत नेचुरल लिपस्टिक से की इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और तरीके के भी प्रोडक्ट बनाने शुरू किएआज, Enn's Closet के पास त्वचा, बाल, होंठ और आंखों के लिए 60 से ज्यादा उत्पादों की एक बड़ी रेंज है।

वह कहती हैं, "हमारे उत्पादों में से एक 'About to Glow Saffron Infused 100 Times Washed Ghee' है। यह एक मॉइस्चराइजर है, जिसमें मक्खन जैसा गाढ़ापन होता है। इस क्रीम को बनाने के लिए, भारत की एक आयुर्वेदिक विधि का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए एक तांबे के बर्तन में घी और शुद्ध केसर वाला पानी लेते हैं और फिर घी को 100 बार इस केसर वाले पानी से धोते हैं। उन्होंने बताया, "हमने हाल ही में, ब्लू टैंसी ऑयल के साथ एक स्लीपिंग मास्क लॉन्च किया है, जो सूजन और रैशेज वाली त्वचा में राहत देता है। हम अपने उत्पादों में विटामिन C और A भी शामिल करते हैं। हमारा भीमराज ऑयल भी बालों के लिए, काफी कारगर साबित हुआ है।"

Next Story