दिल्ली

मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का है, या कुर्सी की सुरक्षा का? - योगेंद्र यादव

Special Coverage News
27 March 2019 10:10 AM GMT
मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का है, या कुर्सी की सुरक्षा का? - योगेंद्र यादव
x
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने पीएम मोदी द्वारा दिए गये संदेश पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का है? या कुर्सी की सुरक्षा का? ये चुनाव के बीचों बीच हो क्या रहा है?



योगेंद्र यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग कहां है? 2012 के काम का 2019 में श्रेय ले सकते हैं तो लीजिए,लेकिन चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम प्रसारण का दुरुपयोग क्यों? चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे?


योगेंद्र यादव ने कहा है कि ध्यान से देखिए, ये खबर 7 मई 2012 की है। उस दिन DRDO ने लोऑर्बिट सेटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता की घोषणा की थी. तो आज किस बात का बैंड बजा रहे हैं? वो भी चुनाव के बीचों बीच? राष्ट्र के नाम संदेश देकर? राष्ट्रीय सुरक्षा की ओट में वोट मांगना बंद करो.


बता देनब कि आज पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा. इस पर योगेन्द्र यादव ने किया बड़ा खुलासा.

Next Story