दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने बताया आँखों देखा हाल !

Special Coverage News
16 Dec 2019 4:04 AM GMT
जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने बताया आँखों देखा हाल !
x

जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने बताया कि पुलिस बिना किसी अनुमति के लाइब्रेरी में घुसी. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रदर्शनकारियों और स्टूडेंट्स के बीच में अंतर नहीं कर पाई और सबकी पिटाई की। स्टाफ को भी मारा गया.


जामिया की वाइस चांसलर ने बताया कि प्रदर्शन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स द्वारा नहीं बुलाया गया था बल्कि यह प्रदर्शन आसपास के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों द्वारा किया जा रहा था. जबकि पुलिस ने बिना अनुमति के जामिया में घुसकर हंगामा किया.

जामिया स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच कल हुई झड़प के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक को बंद कर दिया है.

वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं। सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं.

जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्रों को पुलिस ने रिहा किया गया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story