दिल्ली हिंसा में जामिया का छात्र आसिफ गिरफ्तार, यूएपीए के तहत कार्रवाई
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में इस साल फरवरी के महीने में देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तीसरे वर्ष के स्नातक छात्र को गिरफ्तार किया है.
फरवरी के महीने में हुई दिल्ली हिंसा की साजिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने आसिफ इकबाल तन्हा को गिरफ्तार किया है. आसिफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में फारसी भाषा में बीए का छात्र है. आसिफ पर यूएपीए के तहत भी कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक आसिफ छात्र इस्लामी संगठन का सक्रिय सदस्य है और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा में शामिल रहा है. आसिफ जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी (JCC) का प्रमुख सदस्य भी है. 24 वर्षीय आसिफ शाहीन बाग का रहने वाले है. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने भी जामिया हिंसा मामले में आसिफ को गिरफ्तार किया था.
आसिफ सीएए विरोध और हिंसा में शामिल प्रमुख सदस्य उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और सफुरा का करीबी सहयोगी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा के आरोप में चांद बाग इलाके से भी एक शख्स को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है.