JEE Main 2023 Date Soon: जेईई मेन परीक्षा 2003 की तारीखों को लेकर कैंडिडेट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अगले हफ्ते तक एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसके पहले सत्र एक की परीक्षाएं हो चुकी है यह सत्र दो की एग्जाम डेट है
JEE Main 2023 Date May Release Next Week: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 (JEE Main 2023) की एग्जाम डेट अगले हफ्ते तक जारी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) आने वाले वीक में जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर देगी.यह शेड्यूल जारी होने के बाद एनटीए की वेबसाइट पर एक्जाम शेड्यूल चेक किया जा सकता है। रिलीज होने के बाद परीक्षा तारीख देखने के लिए उम्मीदवार इन दो वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - nta.ac.in and jeemain.nta.nic.in
दो सेशन में हो सकती है परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा इस साल दो session में आयोजित की जा सकती है। हालांकि पक्की जानकारी शेड्यूल रिलीज होने के बाद ही मिलेगी लेकिन इसकी तगड़ी संभावना है कि पहले सेशन की परीक्षा जनवरी मिड में और दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाए.
फेक नोटिस हुआ था सर्कुलेट
जेईई मेन जैसी बड़ी परीक्षाओं को लेकर अक्सर फेंक सूचना भी जारी की जाती है जो हर जगह सर्कुलेट हो जाती है हाल ही में ऐसा देखने को मिला भी था झूठे नोटिस में दिया था कि जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 18 से 23 जनवरी 2023 के बीच और दूसरा सेशन 04 अप्रैल से 09 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित होगा.
इस फेक नोटिस में जेईई मेन 2023 की रजिस्ट्रेशन डेट भी घोषित कर दी गई थी. इसके मुताबिक पहले सेशन के लिए 16 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 के बीच अप्लाई किया जा सकता है और ऑनलाइन फीस 31 दिसंबर तक जमा की जा सकती है. हालांकि ये नोटिस फेक था. अतः स्टूडेंट से अनुरोध है कि इन फेक न्यूज़ पर ना जाए और खुद इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
स्टूडेंट्स कर रहे हैं ये अपील
जेईई कैंडिडेट श्री सोशल मीडिया के माध्यम से एनटीए से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकराव से बचने के लिए अप्रैल से पहले जेईई मेन 2023 सत्र 1 का आयोजन न करें. ट्विटर पर भी ऐसा ही ट्रेंड चल रहा है. ये भी जान लें कि परीक्षा के इंफॉर्मेशन बुलेटिन पर डिटेल्ड सिलेबस, एलिजबिलिटी वगैरह का डिटेल दिया जाएगा. स्टूडेंट्स चाहें तो रिफरेंस के लिए पिछले साल के सूचना बुलेटिन को भी देख सकते हैं.