पत्रकार रवीश कुमार ने मंत्री अनुराग ठाकुर से किया सवाल, क्या आप बाइडन के भी सूचना प्रसारण मंत्री हैं !
भारत कि मीडिया अब अपने ऊपर जनता को हसने का मौका रही है तो चर्चित पत्रकार रवीश कुमार कहां चूकने वाले है उन्होंने तपाक से देश के सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से ट्विटर के माध्यम से सवाल कर दिया है। उन्होंने पूछा की आखिर आप किसके सूचना प्रसारण मंत्री हो मोदी के या वाइडन के।
रवीश कुमार ने लिखा आदरणीय अनुराग ठाकुर जी, उम्मीद है आप भी सारी दुनिया के साथ-साथ रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम पर हँस रहे होंगे।क्या यह सही है कि तूफ़ान के जिस वीडियो पर एंकर भारत में हिल रही थी, वो अमरीका का है? तब तो आप भी वहाँ के वीडियो चला कर यहाँ के लोगों को बता दीजिए कि आप बाइडन के भी सूचना प्रसारण मंत्री हैं !
ख़ैर ‘गोली मारिए’ हँसने की बात को, इनका लाइसेंस रद्द कर दीजिए, नहीं तो एक दिन आपके गाँव के लोग भी हँसने लग जाएंगे कि मंत्री जी का विभाग इन्हीं चैनलों को देखने का काम करता है। बाक़ी ये है तो बहुत शर्मनाक। कम से कम इस पर फेक न्यूज़ वाला ठप्पा तो लगवा दीजिए।
बता दें कि एक चैनल पर तूफान के वीडियो को लेकर चर्चा हो रही है।