दिल्ली

दिल्ली के 16 मस्जिदों में पढ़ने नहीं दी गई जुम्मे की नमाज - जफरुल इस्लाम खान

Sakshi
21 March 2022 8:57 PM IST
दिल्ली के 16 मस्जिदों में पढ़ने नहीं दी गई जुम्मे की नमाज - जफरुल इस्लाम खान
x
जफरुल इस्लाम ने ट्वीट किया है कि शब-ए-बारात के दिन 16 मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने दी गई...

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (zafarul islam khan) ने एक ट्वीट कर शब-ए-बारात के दिन दिल्ली के पंचशील इलाके की 16 मस्जिदों में पुलिस द्वारा नमाज नहीं पढ़ने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उन्होंने उर्दू अखबार की एक कटिंग भी शेयर की है।

जफरुल इस्लाम ने ट्वीट किया है कि शब-ए-बारात के दिन 16 मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने दी गई। जफर उल इस्लाम ने कहा कि मस्जिद वालों से कहा जा सकता था कि वे देर से नमाज पढ़वा दें। जुमे (शुक्रवार) की नमाज एक से दो बजे होती है, जिसे तीन बजे कराया जा सकता था, लेकिन उन्होंने तो इसे बंद ही करा दिया। यह ठीक नहीं है।

बता दें कि जफरुल इस्लाम ने कहा कि यह केवल मस्जिद बंद कराने की बात नहीं है। कल इसी आधार पर मंदिर, गिरिजाघर या गुरुद्वारा को भी वे बंद करा सकते हैं।

गौरतलब है कि उन्होंने एक बातचीत में कहा कि मैंने अपने ट्वीट के साथ एक उर्दू अखबार की कटिंग भी साझा की है। उन्होंने कहा कि हम समझ सकते हैं कि शब-ए-बारात और होली एक ही दिन थी। इसलिए हो सकता है कि पुलिस को लगा हो कि किसी तरह का विवाद हो सकता है, जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया हो, लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि यदि उस दिन मस्जिद के सामने पुलिस के लोग होते तो जुमे की नमाज पढ़ने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।

Next Story