कपिल मिश्रा बोले- हमने सड़क खोलने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन 'आप' पार्षद ताहिर हुसैन की ओर इशारा करते हुए कह दी वो बात जो...
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ बयान देने के आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कपिल मिश्रा ने 'आप' पार्षद ताहिर हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन लोगों से कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है जो देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं या जिनकी छत पर पेट्रोल बम पाए गए थे। लेकिन जिस व्यक्ति ने केवल सड़क खोलने के लिए अनुरोध किया था जिसकी वजह से 35 लाख लोगों को असुविधा हो रही थी उसे आतंकवादी कहा जा रहा है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया था। मैं रास्ता साफ करवान के लिए एक पुलिस अधिकारी से बात कर रहा था। यदि आप सड़क खुलवाने वालों को आतंकवादी कहते हैं तो यह आपके पूर्वाग्रह को दर्शाता है। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
Kapil Mishra, BJP: There was nothing inciting in my statement. I was talking to a Police officer that the road be cleared. If you call those blocking the road - agitators & those asking to clear it - terrorists, it shows your bias. I don't want to comment on a sub-judice matter. https://t.co/4miAxNh8wD
— ANI (@ANI) February 27, 2020
बतादे कि रविवार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है। वहीं आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई 13 अप्रैल तक टाल दी गई है।