LPG के दाम कम होने पर कपिल सिब्बल ने सरकार को घेरा, कहा- क्या ये 'रेवड़ी कल्चर'' नहीं है?
कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला है। उन्होनें केंद्र द्वारा एलपीजी के दाम में कटौती किए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह 'रेवड़ी कल्चर' नहीं है ? केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की।
एक पोस्ट करके सरकार पर उठाये सवाल
सिब्बल ने 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में कहा, ''प्रधानमंत्री जी उज्ज्वला के लिए 400 रुपये की राहत 'रेवड़ी कल्चर' नहीं है? मुझे लगता है कि यह गरीब परिवारों के लिए है। खुशी है कि आपने उन्हें याद किया है। मुझे यकीन है कि 2024 के करीब आने पर आप उनके बारे में और सोचेंगे।'' उन्होंने कहा, '' जब विपक्षी दल लोगों को राहत देते हैं तो यह 'रेवड़ी कल्चर' बन जाता है! जय हो!''
Also Read: CBSE ने जारी किया 10वीं-12वीं का सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम, जानिए कैसे करें डाउनलोड