- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- करीना कपूर के सवाल पर...
करीना कपूर के सवाल पर सासू माँ ने दिया ऐसा जवाब, कि सुनते ही बहु रह गयी दंग
पटौदी खानदान की दोनों बहुएँ सासू और बहु की जोड़ी मिलकर इस एपिसोड में काफी तड़का लगाया। इसी बीच बहु ने अपनी सास से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब सुनते ही बहु भी दंग रह गयी। दरहसल, शो में होस्ट के तौर पर करीना ने अपनी सासू माँ शर्मिला टैगोर से पूछा की बहु और बेटी में क्या फ़र्क है? इस सवाल का जवाब देते हुए शर्मिला टैगोर ने सभी का दिल जीत लिया।
फ़िल्म इंडस्ट्री में बेबो नाम से मशहूर करीना कपूर बेहद ही टैलेंटेड और चर्चित अभिनेत्री है। करीना कपूर वैसे तो फिल्में काफी कर चुकी है लेकिन इन दिनों वो अपने टॉक शो में बीजी है। करीना ने हाल ही में 'What Women Want' शो बतौर गेस्ट अपनी सासू माँ यानी शर्मिला टैगोर को बुलाया था।
शर्मिला ने बताया कि, "बेटी आपके घर में बचपन से पली बड़ी होती है। उसे आप जानते हो उसका टेम्प्रेमेन्ट जान चुके होते हो। आपको पता होता है कि आप बेटी को किस बात से गुस्सा आएगा और कैसे आप उसे शांत कर सकते है। बेटी की पसंद न पसंद सब कुछ आपको पता होता है।'
इसके बाद शर्मिला ने बताया कि, 'बहु से आपकी मुलाकात तब होती है जब वो एडल्ट हो चुकी होती है। उसका टेम्प्रेमेन्ट उसका स्वभाव किसी भी चीज़ से आप वाकिफ नही होते हो। ऐसे में आपको उसे समझने में समय लगता है। ऐसे में बहु को थोड़ा समय दीजिये और उसको ये एहसास कराये कि वो यहां काफी खुश है।' शर्मिला ने इस टॉक शो में ये भी बताया कि, बेटे और बहु और सहज महसूस कराना काफी अहम होता है क्योंकि उन्हें सपोर्ट की जरुरत होती है। बेटे और बहु को फ्रीडम दे न की उनकी ज़िंदगी को कंट्रोल करे। उन्हें स्पेस दे ताकि वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सके।
शर्मिला के अंदाज़ से और जिस तरह उन्होंने जवाब दिया सभी फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे है। शर्मिला टैगोर को आखिरी बार गुलमोहर वेब सीरीज में देखा गया जिसमे मनोज वाजपेयी जैसे बड़े कलाकार भी थे। इस वेब सीरीज में शर्मिला की हर किसी ने तारीफ़ की थी।शर्मिला के इस बेबाक़ी से जवाब पर हर कोई उनका क़ायल हो गया। ये बात तो साफ़ है कि शर्मिला और करीना के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है। वही अगर हम करीना कपूर की बात करे तो उन्हें आखिरी बार लाल सिंह चड्डा में देखा गया था जो कि बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब एक्ट्रेस अपनी नई फ़िल्म द क्रू की शूटिंग में व्यस्त और बताया जा रहा है ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है।