दिल्ली

केजरीवाल का हमला, कहा- अगर 5 साल में 1 बार चुनाव होगा तो सिलेंडर 5000 और टमाटर 1500 में बिकेगा

Sonali kesarwani
4 Sept 2023 7:19 PM IST
केजरीवाल का हमला, कहा- अगर 5 साल में 1 बार चुनाव होगा तो सिलेंडर 5000 और टमाटर 1500 में बिकेगा
x

अगर 5 साल में 1 बार चुनाव होगा तो सिलेंडर 5000 और टमाटर 1500 में बिकेगा

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर "एक राष्‍ट्र एक चुनाव" को लेकर हमला बोला है। कहा की पीएम मोदी इस बात से परेशान है कि उन्हे हर 6 महीने में जनता के पास जाना पड़ता है।

सोमवार को राजस्थान पहुंचे केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर एक देश एक चुनाव को लेकर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा, "मुझे दुख है कि नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद भी, पीएम मोदी वन नेशन वन इलेक्‍शन पर वोट मांग रहे हैं। आम जनता को एक चुनाव हो या एक हजार चुनाव, उससे क्‍या लाभ होगा"? उन्‍होंने कहा अगर एक राष्ट्र 1000 चुनाव होते हैं, हमें इससे क्या लेना-देना, भाई साहब आपको इससे क्या मिलेगा?

टमाटर 1500 में और सिलेंडर 5 हजार मे मिलेगा

केजरीवाल ने कहा "एक देश, एक शिक्षा' होनी चाहिए, एक देश, एक इलाज होना चाहिए। मैंने बहुत सोचा कि पीएम मोदी ऐसा क्यों कह रहे हैं। पांच साल में नेता आपके पास तभी आता है जब चुनाव होते हैं। हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं, पीएम मोदी इस बात से परेशान हैं कि उन्हें हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ता है।" केजरीवाल ने आगे कहा अगर पांच साल में एक बार चुनाव होगा तो सिलेंडर 5 हजार रुपये का मिलेगा। टमाटर 1500 रुपए में बिकेंगे। पांच साल बाद पीएम मोदी कहेंगे कि हमने 200 रुपये कम कर दिए। इसके साथ ही केजरीवाालने कहा मेरे हिसाब से देश में 20 चुनाव होने चाहिए, हर तीसरे महीने चुनाव होने चाहिए ताकि वो चेहरा दिखाने आएं।

Also Read: बीजेपी नेताओं पर भड़की उमा भारती, आर्शिवाद यात्रा में न बुलाए जाने पर बोली- मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story