दिल्ली

अफवाहों पर न दें ध्यान, DTC या कोई बस नहीं ले जाएगी घर, अरविंद केजरीवाल की मजदूरों से अपील

Arun Mishra
15 April 2020 10:59 AM IST
अफवाहों पर न दें ध्यान, DTC या कोई बस नहीं ले जाएगी घर, अरविंद केजरीवाल की मजदूरों से अपील
x
केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके माइग्रेंट वर्कर्स को संदेश दिया

नई दिल्ली : देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन आज यानि 15 मार्च से शुरू हो चुका है. ऐसे में माइग्रेंट वर्कर्स एक बार फिर से अपने घर लौटने के लिए अड़े हैं. महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भारी संख्या में माइग्रेंट्स वर्कर अपने होम टाउन जाने के लिए इकट्ठा हो गए. इन वर्कर्स को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. अब बांद्रा जैसी घटना दिल्ली में न हो इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माइग्रेंट वर्कर्स से अभी दिल्ली में ही रहने को कहा है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके माइग्रेंट वर्कर्स को संदेश दिया कि न तो डीटीसी बस और न ही किसी अन्य राज्य की बस आपको घर लेकर जाएगी, इसलिए 3 मई तक कहीं मत जाइये और आपके लिए सभी चीजों का इंतजाम है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हम जानते हैं कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया पर कितना भारी संकट आया हुआ है. कई देशों में हजारों-हजारों लोगों की जान चली गई है. हमारे देश में अभी ये धीरे-धीरे फैलने लगा है. हमारे देश में चारों ओर अभी ये कोरोना नहीं फैला है, उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि समय रहते 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया."

सीएम ने आगे कहा, "अगर अभी लॉकडाउन खत्म करके फिर से सभी चीजें चालू कर दी गई तो कोरोना फिर से देश में फैल जाएगा. हमारी जान चली जाएगी, हमारे परिवारों की जान चली जाएगी, कई लोग बीमार हो जाएगे और यह महामारी चारों ओर फैल जाएगी. हम लोगों की ही जान बचाने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. अगर कुछ दिनों तक हम अनुशासन नहीं रखेंगे, कुछ दिन अपने-अपने घरों में नहीं रहेंगे, तो 21 दिन की जो हमारी तपस्या थी वह भी खराब हो जाएगी, इसलिए सभी से हाथ जोड़कर विन्नती है कि 3 मई तक हम यह अनुशासन बनाए रखते हैं."

माइग्रेंट वर्कर्स से दिल्ली में ही रहने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, "जानता हूं कि इस समय बहुत लोगों को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन अभी यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए काफी जरूरी है कि हम घरों में रहें. आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. आपमें से कई लोग हैं जो कि दिल्ली में बाहर से आकर यानि कोई यूपी, बिहार या हरियाणा से आकर रह रहा है. आपमें से कई लोग अपने घर जाने के लिए बहुत ज्यादा बैचेन हैं. मेरी आप सभी से विन्नती है कि 3 मई तक रुक जाइये."

इसके बाद उन्होंने कहा, "अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए, क्योंकि अगर पूरे देश में अफरातफरी मच गई तो काफी मुश्किल हो जाएगी. अगर किसी चीज की कमी है तो मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि हमने खाने का बहुत इंतजाम कर रखा है. न खाने और न ही दवा जैसी जरूरत की चीजों की कमी है. लोग अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, कोई कहेगा इतने पैसे दे दो आपको गांव पहुंचा दूंगा, पर कोई नहीं पहुंचा सकता. कोई कहेगा वहां डीटीसी की बसें खड़ी हैं, लेकिन कोई डीटीसी की बस कहीं नहीं ले जा रही किसी को. न ही यूपी और न ही किसी अन्य राज्य की बसें चल रही हैं. अफवाह पर ध्यान न दें."



Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story