दिल्ली
आखिर खुद को नेता नहीं मानने वाले केजरीवाल ने जनता के साथ भेदभाव कर क्यों किया ये अपने लिए काम!
Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2020 9:23 AM IST
x
दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक बड़ा ही सख्त और शालीनता भरा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि जनता के प्रतिनिधि के बीच भेदभाव क्यों?
विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मेरी भगवान से प्रार्थना है कि CM अरविंद केजरीवाल जी स्वस्थ रहें.लेकिन विडंबना ये है कि उन्होंने अपने बनाये नियमों का खुद ही पालन नहीं किया. दिल्ली में लोगों को Mild symptom पर टेस्ट allowed नहीं है. इसके बावजूद केजरीवाल जी का टेस्ट हुआ. जनता और जनता के प्रतिनिधि के बीच भेदभाव क्यों?
बता दें कि अभी दो दिन पहले सीएम केजरीवाल को खांसी , बुखार की शिकायत थी जिसको लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उस जांच को जनता की तरह ही क्यों नहीं कराया गया.
Next Story