प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिया यह बयान. उन्होंने कहा है कि मैंने पीएम मोदी से दिल्ली के विकास के लिए पीएम से सहयोग मांगा और दिल्ली हिंसा के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि मैंने उनसे कहा कि जो भी दिल्ली दंगों के लिए दोषी पाया जाता है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. साथ ही, हमने चर्चा की कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर काम करना होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने रविवार रात अफवाहों के फैलने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिस तेजी से कार्रवाई की. अगर पुलिस ने पिछले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को इसी कार्यकुशलता के साथ काम किया होता तो जब जिले में दंगे नहीं होते. तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.