दिल्ली

केजरीवाल के सच्चे रिश्ते :अन्ना मेरे पिता, योगेंद्र मेरे बड़े भाई, कुमार विश्वास मेरे छोटे भाई अब दिल्ली वाले मेरा परिवार?

Shiv Kumar Mishra
24 Jan 2020 7:29 AM GMT
केजरीवाल के सच्चे रिश्ते :अन्ना मेरे पिता, योगेंद्र मेरे बड़े भाई, कुमार विश्वास मेरे छोटे भाई अब दिल्ली वाले मेरा परिवार?
x

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोशल मिडिया में सीएम केजरीवाल का परिवार शब्द वायरल हो रहा है. इस शब्द के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वाले मेरे परिवार के सदस्य हैं. इस बात पर सोशल मीडिया पर केजरीवाल के पुराने ट्विट शेयर किये जा रहे है. जिसमें उन्होंने कहा था कि अन्ना मेरे पिता समान है और जो अन्ना जी कहेंगे व्ही में करूंगा तो आज सबको मालुम है कि अन्ना जिस लोकपाल बिल को लेकर आंदोलन किये थे वही लोकपाल आज तक अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में लागू नहीं किया.

उसके बाद केजरीवाल ने प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को भाई कहा था जिन्हें पीएसी की मीटिंग में सरेआम धक्का मारकर बाहर निकाला गया. उसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से भी बेइज्जत किया गया.

तत्पश्चात जब दिल्ली सरकार एक बार फिर कपिल मिश्र के चलते संकट ग्रस्त हो गई और लगा कि अब केजरीवाल की पार्टी टूट जायेगी. जिसका नेत्रत्व केजरीवाल की निगाह में डॉ कुमार विश्वास कर रहे थे जबकि ऐसा कुछ नहीं था. लेकिन केजरीवाल को लगा तो उन्होंने ट्विट किया कि कुमार विश्वास मेरा सगा छोटा भाई है वो हमें कभी नहीं छोड़ सकता है. उसके बाद केजरीवाल ने डॉ कुमार विश्वास को भी दुश्मन बनाने में देर नहीं की आज सबको हालात पता है. अब केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को अपना परिवार बताया है. देखते है इनके साथ आब क्या होगा. जबकि लोकसभा चुनाव के बाद केजरीवाल ने कहा था कि हमें मुस्लमानों ने बड़ा धोखा दिया जिसके चलते हम चुनाव हार गये है.

कब कही ये बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लंबे इतंजार के बाद पर्चा दाखिल किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट किया जिसको लेकर उनके शुरुआती दिनों के सहयोगी रहे कुमार विश्वास भड़क गए. अरविंद केंजरीवाल जब मंगलवार को पर्चा दाखिल करने गए तो पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी. केजरीवाल को टोकन मिला जिसका नंबर 45 था.

उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं."

इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया," कोई बात नहीं. कई लोग पहली बार नामांकन कर रहे हैं. वे गलतियां कर रहे हैं. हमने भी पहली बार गलती की थी. हमें उनका साथ देना चाहिए. मुझे उनके साथ इंतजार करते हुए मजा आ रहा है. वे सभी मेरे परिवार के हिस्सा हैं."

तब कुमार विश्वास ने दिया था ये जबाब

अरविंद केजरीवाल के इसी ट्वीट पर कुमार विश्वास भड़क गए और उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा,"फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या. कम से कम, परिवार-संस्कार-सरोकार जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब."

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story