x
इंटेलीजेंस व्यूरो में काम करने वाले अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी सलमान गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कामयाबी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली है. पुलिस के मुताबिक़ अंकित पर काला कपड़ा डाल कर उसे ताहिर हुसैन के घर की तरफ ले गये और फिर कपड़े उतारकर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई.
IB में काम करने वाले अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी सलमान गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार। पुलिस के मुताबिक़ अंकित पर काला कपड़ा डाल कर उसे ताहिर हुसैन के घर की तरफ ले गये और फिर कपड़े उतारकर चाकू से बेरहमी से हत्या की। pic.twitter.com/QvUCCi5u7T
— Jitender Sharma (@capt_ivane) March 12, 2020
Next Story