
कुमार विश्वास ने दी मुफ़्ती महबूबा को नसीहत, बुआ सुधर जाओ वरना!

देश के जाने माने हिंदी के कवि डॉ कुमार विश्वास ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती महबूबा के धारा 370 पर दिए गये बयान पर कहा, बुआ अभी भी समय है सुधर जाओ वरना फिर सोचने का भी वक्त नहीं मिलता है.
डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि बुआ, ये 1947 वाला भारत नहीं है जो तुम जैसों की घुड़की में आकर मानचित्र की कोई और काट-छाँट के बारे में सोचेगा भी, बल्कि अब जो भी नेता ऐसी बात करेगा ये देश उन सबको जड़ से काट-छाँट देगा. वक़्त रहते सुधर जाओ कहीं बाद में वक़्त ही न रहे. यह बात उन्होंने उनके द्वारा कही गई बात पर कही है.
बुआ, ये 1947 वाला भारत नहीं है जो तुम जैसों की घुड़की में आकर मानचित्र की कोई और काट-छाँट के बारे में सोचेगा भी, बल्कि अब जो भी नेता ऐसी बात करेगा ये देश उन सबको जड़ से काट-छाँट देगा ! वक़्त रहते सुधर जाओ कहीं बाद में वक़्त ही न रहे 😡 https://t.co/i6lzjD2oHZ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 31, 2019
बता दें कुमार विश्वास जब भी कोई देश के खिलाफ बात आती है तो सबसे पहले विरोध करते है. इस विरोध के चलते उनका काफी राजनैतिक नुकसान भी हुआ लेकिन उन्होंने अपना नुकसान नहीं देखा पहले देश हित की बात की. भले ही उससे कुछ भी नुकसान हुआ. इस समय देश को कुमार जैसे लोंगों की अत्यंत आवश्यकता है जो देश हित की बात करें.